AIRPORT AUTHORITY OF INDIA (AAI) REQUIREMENT 2025
AIRPORT AUTHORITY OF INDIA (AAI) REQUIREMENT 2025/ APPLY FOR JUNIOR CONSULTANT BEFORE LAST DATE: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) के लिए जूनियर कंसलटेंट के पद के लिए काफी अच्छा। रिक्वायरमेंट निकला है। अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं। तो इसमें दिए गए क्राइटेरिया को पूरा करके आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक के पास, पोस्ट ग्रेजुएशन इन फिजियोलॉजी तथा क्लीनिकल एक्सपीरियंस (clinical work experience) होना आवश्यक है। या (MA, M Phil, With Clinical physiology) आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। तथा आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। व उम्मीदवारों की आयु सीमा 65 वर्ष रखा गया है। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15/01/2025 है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को GM, चेन्नई एयरपोर्ट पर नियुक्ति दिया जाएगा ।
Junior Consultant ( clinical psychologist
Open Date for Submission Application
01/01/2025/
Lost Date for Submission Application
15/01/2025
Schedule for Interview To be Updated on AAI website or Inform by Email
Age Limit for Airport Authority of India (AAI) Requirement 2025: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर कंसल्टेंट (Junior Consultant) पद पर भर्ती के लिए आवेदक की अधिकत आयु सीमा 65 वर्ष रखा गया हैं। जो इस आयु सीमा के नीचे हो आवेदन के पात्र होंगे।
Qualification is Salary for Airport Authority of India (AAI) Requirement 2025: जूनियर कंसलटेंट के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए ,
(Post Graduation in psychology) या MA, M Phil, With Clinical physiology) और 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए वे आवेदन के पात्र होंगे। इसमें चयनित उम्मीदवारों को फिक्स मंथली वेतन ₹50,000/दिया जाएगा।
Selection Process for Airport Authority of India (AAI) Requirement 2025: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदकों को (self attested documents) स्वप्रमाणित सभी प्रमाण पत्रों की कॉपी दिए गए ईमेल (Email ID:ircontracthr.sr@aai.aero)के माध्यम से भेज के आवेदन करना है। अंतिम तारीख से पहले किसी दूसरे तरह से भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents verification) व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसका चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
Read More:INTERNATIONAL FINANCIAL SERVICE CENTER AUTHORITY REQUIREMENT- 2O25 (IFSCA)
FAQs for Airport Authority of India (AAI) Requirement 2025:
जूनियर कंसलटेंट क्लीनिकल फिजियोलॉजिस्ट के लिए एक पद के लिए वैकेंसी निकली है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रिक्वायरमेंट 2025 में चयनित उम्मीदवारों को कितनी मानसिक वेतन मिलेगी?
इसमें चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन ₹50000/ दिया जाएगा।
इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 15/01/2025 हैं।

