Aviation Colleges In India For Pilot Training in 2025
Top 10 Aviation Colleges in India for pilot Training in 2025: यहां पर 10 ऐसे कॉलेज के बारे में बताया गया हैं । जहां से पायलट (pilot) ट्रेनिंग 2025 में किया जा सकता है। जो देश की सबसे (Best College's) बेस्ट कॉलेज में से एक है। भारत विमान उद्योग में काफी तेजी से उभरता देश है। जहां पर काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी है। उसी कड़ी में एयर इंडिया, इंडिगो काफी अच्छे विकल्प के रूप में काम कर रहे हैं। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छे काम कर रहे हैं।जिनकी सेवाएं और आधारिक संरचना (Infrastructure) काफी मजबूत है। इसी कड़ी में भारत में विमानन उद्योग काफी तेजी से बढ़ा है। जहां पर 12000/ से अधिक पायलट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तथा इस विमान उद्योग (aviation Industry) में अभी काफी संभावनाएं है। जहां पर कंपनियां विमानन उद्योग को काफी बढ़ा रही हैं।ताकि अच्छी सुविधा यात्रियों को प्रदान की जा सके । व सस्ती फ्लाइट सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके इसी लिए इस उद्योग में पायलट के लिए काफी अच्छी संभावनाएं है। तो चलिए हम यहां पर पायलट ट्रेनिंग के टॉप 10 कॉलेज के बारे में बताने वाले हैं। जहां से आप अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त करके पायलट बन सकते हैं। और अपने करियर को विमानन क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं।
Top Aviation Colleges In India for pilot Training: यहां पर हम बात करेंगे विमानन उद्योग में काफी अच्छे शैक्षणिक सेवाएं देने वाले कुछ अच्छे कॉलेज के बारे में जो अपनी शैक्षणिक सेवाएं प्रदान करने में अग्रणीय है। और स्कॉलरशिप के साथ अच्छी शैक्षणिक योग्यता देने के साथ-साथ अच्छी ट्रेनिंग भी देने के लिए प्रसिद्ध। तथा साथ ही व्यवसायिक लाइसेंस दिलाने में अच्छे भूमिका निभाते हैं। Commercial Pilot Licence (CPL)
Best Aviation Colleges In India
- Indira Gandhi Rashtriya Uran Academy (IGRUA) :
- National Flyings Training Institute: (NFTI):
- Madhya Pradesh Flying Club:
- Bombay Flying Club:
- Chimes Aviation Academy :
- Carver Aviation :
- Government Flying Training School :
- Rajiv Gandhi Aviation Academy :
- Ahmedabad Aviation is Aeronautics Ltd:
- Asia Pacific Flight Training Academy Limited :
Read More:BANK OF BARODA REQUIREMENT-2O25
1. Indira Gandhi Rashtriya Uran Academy ( IGRUA ): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी बहुत ही लोकप्रिय अकादमी है। जो उत्तर प्रदेश में स्थित है। जहां पर पायलट ट्रेनिंग उतम होती है। यह अकादमी भारत सरकार के अधीन कार्यरत हैं। यह काफी लोकप्रिय और पुरानी अकादमी है । जहां से कमर्शियल पायलट (Commercial Pilot Licence (CPL) और (ATPL) airlines Transport Pilot Licence आदि की काफी अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। साथ यह इंस्टिट्यूट काफी अच्छे एयरलाइन से संबंधित कोर्स ऑफर करती है। जहां से पास आउट स्टूडेंट देश या विदेश में अच्छे एयरलाइंस में कार्यरत हैं।
2. National Flyings Training Institute: (NFTI)
नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भारत में महाराष्ट्र के नागपुर गोंदिया में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध पायलट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट है। जो जेट एयरवेज एयरलाइंस के माध्यम से कार्यरत है। जहां पर काफी आधुनिक पायलट ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती है। साथ ही यह इंस्टीट्यूट कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) की ट्रेनिंग भी मुहैया कराती है। साथ ही यह इंस्टिट्यूट जेट एयरवेज के साथ मिलकर इंटर्नशिप व प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है।
3. Madhya Pradesh Flying Club: भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित फ्लाइंग क्लब सन 1951 में स्थित भारत का एक प्राचीनतम विमानन ट्रेनिंग स्कूल है। इंदौर में स्थित है। यह ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्रीय छात्रों के लिए एक ट्रेनिंग हब बन चुका है । जहां से काफी मात्रा में स्टूडेंट ट्रेनिंग लेकर प्राइवेट सेक्टर में विमान उड़ा रहे हैं। यह ट्रेनिंग स्कूल (PPL) प्राइवेट पायलट लाइसेंस के साथ-साथ कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) आदि की काफी अच्छी ट्रेनिंग देता हैं। जहां से अच्छी ट्रेनिंग प्रकार स्टूडेंट बड़ी एयरलाइंस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जैसे एयर इंडिया इंडिगो, जेट एयरवेज आदि।
4. Bombay Flying Club: बॉम्बे फ्लाइंग क्लब मुंबई जुहू एयरोड्रम में स्थित एक बहुत ही पुराना व प्रसिद्ध निजी संस्था हैं। निजी विमानन सेवा और विमानन ट्रेनिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। यह ट्रेनिंग क्लब 1928 में स्थित एक बहुत प्रसिद्ध ट्रेनिंग क्लब है। जहां पर निजी पायलट ट्रेनिंग ,Private pilot licence ( PPL) तथा (CPL) Commercial Pilot Licence, व्यवसायिक पायलट लाइसेंस आदि की अच्छी ट्रेनिंग दी जाती हैं। ( DGCA ) Director of general Civil Aviation के हस्तक्षेप से या पर काफी अच्छी एयरलाइंस में काम करने का मौका मिलता है। यह मुंबई आर्थिक राजधानी में स्थित होने के कारण काफी लोकप्रिय ट्रेनिंग संस्था है।
5. Chimes Aviation Academy : चाइम्स एवियशन अकैडमी सभी तरह के ट्रेनिंग के लिए भारत के दिल्ली में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध पायलट ट्रेंनिंग अकादमी है। इस अकादमी का थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल भी काफी अच्छे से कराया जाता है। यह एकेडमी इंडिगो एयरलाइन के साथ मिलकर कैडेट पायलट प्रोग्राम (cadet pilot program ) भी चलती है। जिसके कारण बड़ी मात्रा में ट्रेनिंग प्राप्त लोगों को एयरलाइंस में काम करने का मौका मिलता है।
6. Carver Aviation : भारत के महाराष्ट्र के पुणे में स्थित कारवर विमानन एक बहुत ही प्रसिद्ध विमान ट्रेनिंग केंद्र है। जहां पर काफी अच्छी (PPL) प्राइवेट पायलट लाइसेंस तथा कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) की काफी अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है । तथा साथ में ही (AME) एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियर की काफी अच्छी ट्रेनिंग प्रदान करता है। तथा साथ ही यह ट्रेनिंग सेंटर (ATPL) एयरक्राफ्ट ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस की काफी अच्छी ट्रेनिंग दिलाता है।जहां से ट्रेनिंग पा कर ट्रेनी देश विदेश में काफी अच्छी सेवाएं देते हैं।
7. Government Flying Training School : गवर्नमेंट फ्लाइंग ट्रेंनिंग स्कूल भारत सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग स्कूल है। जहां से बड़ी संख्या में पायलट ट्रेनिंग होती है। यह ट्रेनिंग स्कूल बैंगलोर के जाकूर एरोड्रम में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध ट्रेनिंग स्कूल था । जो अब कर्नाटक के मैसूर में स्थित हो चुका है। गवर्नमेंट फ्लाइंग ट्रेंनिंग स्कूल बहुत ही कम शुल्क में अच्छी ट्रेनिंग सुविधा प्रदान करता है। जहां से ट्रेनी बड़ी मात्रा में ट्रेनिंग लेकर विमानन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन कुछ कारण बस यह ट्रेनिंग स्कूल नई टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेनिंग सुविधा प्रदान नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण एयरलाइंस की कंपनियां भर्ती के लिए और भी विकल्प पर ध्यान लगाए हुए हैं। लेकिन यहां से स्नातक (Graduate) प्राप्त छात्रों को अच्छी एयरलाइंस में जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाता है।
8. Rajiv Gandhi Aviation Academy: राजीव गांधी एवियशन अकैडमी भारत के उत्तर तिरुवंतपुरम में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध एक विमानन एकेडमी है। जहां से दक्षिणी राज्य के आंध्र प्रदेश तमिलनाडु ,कर्नाटक, केरल,तिरुवंतपुरम आदि क्षेत्र में कई ट्रेनिंग अकादमी है। राजीव गांधी एजुकेशन एकेडमी एक आधुनिक ट्रेनिंग अकादमी है। जहां से ट्रेनिंग प्राप्त करके ट्रेनी काफी अच्छी सेवाएं देश विदेश में विमानन क्षेत्र में दे रहे है।
9. Ahmedabad Aviation is Aeronautics Ltd: गुजरात के अहमदाबाद में स्थित अहमदाबाद एविएशन व एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, प्रसिद्ध फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। जैसे दिल्ली, मुंबई ,बैंगलोर, में स्थित हैं। यहां से फ्लाइंग ट्रेनिंग प्राप्त करके ट्रेनी को आसानी से पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होती है। यहां पर प्रैक्टिकल लर्निंग पर काफी फोकस किया जाता है। यहां से ट्रेनिंग प्राप्त करके ट्रेनी देश विदेश में अच्छी सेवाएं देते हैं।
10. Asia Pacific Flight Training Academy Limited : एशिया पेसिफिक फ्लाइट ट्रेंनिंग अकैडमी लिमिटेड एक काफी प्रसिद्ध और बड़ी मात्रा में ट्रेनिंग प्रदान करने वाला एकेडमी है। जहां से कन्वेंशनल पायलट लाइसेंस (CPL) की काफी अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। यह एशिया का सबसे ज्यादा उन्नत करने वाला फ्लाइट ट्रेंनिंग अकैडमी है। यह फ्लाइट ट्रेंनिंग अकैडमी कई तरह की फ्लाइट अटेंडेंट्स के कोर्स भी प्रोवाइड करता है। इसका भारत में तीन ट्रेनिंग स्कूल स्थित है। जो दो हैदराबाद तथा एक कर्नाटक में स्थित है। इस इंस्टीट्यूट के द्वारा ट्रेनी को काफी अच्छी फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जाती है।
Pilot Eligiblity In India: भारत में पायलट ट्रेनिंग की बात करें तो ट्रेनी उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए। पायलट ट्रेनिंग लेने के लिए ट्रेनिंग उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल से काम नहीं होनी चाहिए, तभी जाकर वह कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए योग्य होंगे। तथा साथ ही पायलट ट्रेनिंग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं में 50% नंबर के साथ (physics and maths) विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। तथा साथ ही उम्मीदवार को (DGCA) Director General of Civil Aviation, के अनुसार ( Medical Fit) शारीरिक रूप से सक्षम होना भी चाहिए , तथा साथ ही पायलट (pilot) के लिए उम्मीदवार को (English Language) की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। वही पायलट ट्रेनिंग के लिए उपयुक्त होंगे।
Pilot Training FAQs
पायलट ट्रेनिंग के लिए कम से कम 17 साल तथा अधिक से अधिक 30 साल के बीच आयु सीमा होनी चाहिए
DGCA, के अनुसार देश भर में कितने पायलट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
DGCA, के अनुसार देश भर में 12000/ से अधिक पायलट अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
DGCA ( Director of General Civil Aviation),
CPL ( Commercial Pilot Licence)
PPL ( Private Pilot Licence) आदि होता हैं।





