INTERNATIONAL FINANCIAL SERVICE CENTER AUTHORITY REQUIREMENT-2O25 (IFSCA)

INTERNATIONAL FINANCIAL SERVICE CENTER AUTHORITY REQUIREMENT- 2O25 (IFSCA)


INTERNATIONAL FINANCIAL SERVICE CENTRE AUTHORITY REQUIREMENT (IFSCA) APPLY BEFORE LOST DATE - 24 JANUARY 2025:


अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है। तो आपको बता दूं । इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी रिक्वायरमेंट 2025 के माध्यम से कंसलटेंट पदों के लिए काफी अच्छी वैकेंसी निकली हुई है। अगर इसमें आप आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको बता दूं 30/12/2024 से इसके आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इसमें दिए गए। शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। तो आवेदन कर सकते हैं। इसमें बता दूं ग्रेड वन ग्रेड 2 (Grade 1 is Grade 2 ) कंसलटेंट पदों के लिए वैकेंसी की जानी है। तथा साथ में ही यंग प्रोफेशनल (Young Professional) और सीनियर कंसल्टेंट (Senior Consultant) के पदों पर वैकेंसी की जाएगी जिसके लिए क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन रखा गया है। तथा साथ ही आवेदन की उम्र 32 वर्ष से लेकर 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा। तथा आवेदक के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता (Qualification) होनी चाहिए वे आवेदन के पात्र होंगे। जैसे, आवेदक के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए साथ में ही स्पेशलाइजेशन इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस एंड जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन वे आवेदन के पात्र होंगे। तथा साथ में ही उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना चाहिए। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 70,000/ रुपए से लेकर 3,30,000/ हजार मानसिक वेतन दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा तथा इसमें चयनित उम्मीदवारों को 3 साल के लिए रखा जाएगा जो उनके (Annual Performance) कार्य अनुभव के हिसाब से 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। 

-अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Read More:BANK OF BARODA REQUIREMENT-2O25

Age Limit for International Financial Service Center Authority Requirement 2025:(IFSCA)

इस जॉब वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र सीमा 32 वर्ष से लेकर 62 वर्ष के बीच होना चाहिए जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा। जो नीचे पद आयु सीमा, तथा मानसिक वेतन दिया गया है।

  1. Young professional age 32 Year , Salary 72,000 /
  2. Consultant Grade 1 Age 45 Year ,Monthly Salary 8,0000-1,45000 /
  3. Consultant Grade 2 Age 50 Year Monthly Salary 1,45,000 - 2,65000 /
  4. Senior Consultant age 62 Year Monthly Salary 2,65,000-330000 /


Qualification for International Financial Service Center Authority Requirement 2025:(IFSCA) इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। जो नीचे दिया गया है।

Consultant Grade 1, 

Master Degree And Specialisation In Business Administration Finance /Mass Communications / Journalism

Consultant Grade 2, 

PhD, Degree And Specialisation in Economic Statistic /Econometrics From Reputable University.

Young Professional -

Master Degree With Specialisation In Business Administration/ Economics/ Finance/ Accountancy etc.


Selection Process for International Financial Service Center Authority Requirement 2025:(IFSCA) इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह (Interview) साक्षात्कार एक या एक से अधिक बार भी किया जा सकता है। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को ही इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में चयन हुए आवेदकों को ही नियुक्ति दी जाएगी।


How To Apply For International Financial Service Center Authority Requirement 2025 ( IFSCA): इस (Requirement) नौकरी मैं आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसमें मांगे गए सभी आवश्यक कागजात (Documents) आवेदक प्रार्थना पत्र (Application Form ) के साथ भरकर तथा मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच करके दिए गए पता पर डाकघर (Post or Coriar) कोरियर के माध्यम से नीचे दिए गए पता पर भेजना है। आवेदन की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 है शाम 6:00 से पहले।

Necessary Documents:

Proof of Date Birth

Copy of Educational Certificate 

Experience Certificate 

Latest Salary Slip 

Address : The General Manager (Admin)

International Financial Service Center Authority (IFSCA), Second Floor , Pragya Tower, Block 15 , Zone 1, Road 1C, Gift SEZ Gift City, Gandhi Nagar Gujarat-382355


FAQS for International Financial Service Center Authority Requirement 2025 ( IFSCA): 

इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर रिक्वायरमेंट 2025 में कितनी वैकेंसी निकली है?

इसमें कुल 4 वैकेंसी निकली है। जो अलग-अलग पदों के लिए है।

इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर रिक्वायरमेंट 2025 में कितनी सैलरी ऑफर किया गया है? 

इसमें 72,000/ से लेकर 3,30,000 /तक सैलरी मानसिक दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार होगा। 

Download Official Notification 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.