INDIAN POST REQUIREMENTS 2024
भारतीय डाक विभाग में निकली सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन जारी
जो भी भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सपना देख रहे हैं । उनके लिए बहुत ही सुनहरा मौका आ गया हैं। क्या की
भरती डॉक विभाग में ड्राइवर पद के लिए आवेदन मागा गया हैं । जिस में ड्राइवर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। अगर आप भी ड्राइविंग करते हैं और 10 वीं पास हैं। तो अच्छा मौका हैं। आवेदन करने का। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे हम विस्तार से इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
https://www.blogger.com/u/5/blog/post/edit/5672430652900718791/6311915353862686740INDIAN POST REQUIREMENTS 2024:
Content Table
1. Post Name of Requirements 2024
2. Age Limit of Requirements 2024
3. Qualifications of Requirements 2024
4. Tenure And Salary of Requirements 2024
5. Selection Process of Requirements 2024
6.Application process of Requirements 2024
Read More: BHARAT ELECTRONICS REQUIREMENT 2024
1. Post Name of Requirements 2024
इंडियन पोस्ट रिक्वायरमेंट 2024 में ड्राइवर की पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जो मुख्य रूप से बिहार सर्किल के लिए निकल गई है । जिसमें 17 पदों के लिए ड्राइवर की भर्ती होनी है ।अगर आप इच्छुक है तो 12 जनवरी 2024 से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
2. Age Limit of Requirements 2024 भारतीय पोस्ट रिक्वायरमेंट 2024 में नियुक्ति के लिए ड्राइवर की आई कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ऐसे इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3. Qualifications of Requirements 2024 भारतीय पोस्ट में भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवार को कम से कम दसवीं पास (10वीं) होना अनिवार्य है। ऐसे कोई भी उम्मीदवार जो दसवीं पास है। तथा साथ में ही उम्मीदवार को तीन वर्ष का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसमें आवेदन कर सकते हैं।
4. Tenure And Salary of Requirements 2024 भारतीय पोस्ट में चयनित ड्राइवर के पद पर उम्मीदवार को मंथली सैलरी ऑफर किया जाएगा जिसमें उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 2 मैट्रिक सातवें सीपीसी के अनुसार 199 00 सैलरी दिया जाएगा।
5. Selection Process of Requirements 2024 : भारतीय डाक विभाग में ड्राइवरों की भर्ती उनके स्किल ट्रेड टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा जो भी कुशल ड्राइवर होंगे उनको नियुक्ति दिया जाएगा।
6. Application process of Requirements 2024 भारतीय डाक पोस्ट में ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए 12 जनवरी 2024 से पहले आप कर सकते हैं। जो की ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। तो आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय डाक पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा उसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा ।
उसके बाद आपको अपनी शैक्षिक योग्यता पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर व आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।
उसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।इस प्रकार आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । उसके बाद आवेदन की एक प्रतिलिपि प्रिंट आउट करके रख ले।
FAQs Of Requirement 2024
इंडियन पोस्ट 2024 में कितने पदों के लिए वैकेंसी निकली हुई है ।
17 ड्राइवर पदों के लिए वैकेंसी निकली हुई है।
इंडियन पोस्ट 2024 में ड्राइवर पदों के लिए क्या साक्षरता मांगी गई है ।
उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए
इंडियन पोस्ट 2024 में ड्राइवर पदों के लिए कितनी सैलरी ऑफर किया गया है।
इंडियन पोस्ट 2024 में जिन ड्राइवर पदों पर भर्ती होगी उनको 19900 सैलरी मंथली ऑफर किया गया है।

