- SBI CLERKS JOB REQUIREMENT 2025 For JUNIOR ASSOCIATE
- SBI JOB REQUIREMENT 2025 : State Bank Of India Cleark Jobs For 15000 Peons And Cleark 10th Pass Can Apply
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 15000 पदों पर क्लर्क और चपरासी के लिए निकली वैकेंसी 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन।
SBI JOB REQUIREMENT 2025 : अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार में है तो आपको बता दूं भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया में क्लर्क और चपरासी के लिए काफी अच्छी वैकेंसी निकली हुई है। अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए काफी अच्छा अवसर है। क्योंकि इसमें क्लर्क और चपरासी के पदों पर 15000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है । SBI JOB REQUIREMENT 2025 : के ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए सभी आवश्यक क्राइटेरिया को पालन करके आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दूं इसमें 13735 पदों पर वैकेंसी निकली हुई है। तथा 2000 से ज्यादा वैकेंसी और की जा सकती है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दूं ऑफिशल नोटिफिकेशन 2024 के हिसाब से 16-12- 2024 से आवेदन चालू है । जो 07-01- 2025 तक चलेगी अगर आवेदन करना चाहते हैं। तो आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2025 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको आवेदन फीस के रूप में 750 रुपए जमा करना होगा जो जनरल और ओबीसी के लिए होगा बाकी सभी महिला एससी एसटी वह अन्य के लिए आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है। जो भी आवेदक इसमें आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल से ज्यादा ना हो वे आवेदन के पात्र होंगे।
Read More:DEPORTMENT OF SPACE REQUIREMENT 2024: Notification Out for New Vacancies Apply Before Last Datehttps://www.kasyapjob.com/2024/12/DEPORTMENT%20OF%20SPACE%20REQUIREMENT%202024%20Notification%20Out%20for%20New%20Vacancies%20Apply%20Before%20Last%20Date.html
इसमें आवेदन करने के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट या अन्य डिग्री होना आवश्यक है। जो ऑफिशल नोटिफिकेशन के हिसाब से आप देख सकते हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां एप्लिकेशन फॉर्म भरे (sbi.co.in ) तथा सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें उसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें उसके बाद दिए गए सबमिट बटन को क्लिक करके आप सबमिट कर दें। तथा एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख ले। आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
Age Limit for SBI JOB REQUIREMENT 2025 : एसबीआई जॉब रिक्वायरमेंट 2025 में आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 20 और 28 साल के बीच होनी चाहिए वे आवेदन के पात्र होंगे।
Selection Process for SBI JOB REQUIREMENT 2025 : एसबीआई जॉब रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने वाले आवेदकों का दो फेज में परीक्षा होगी प्रीलिम्स एंड मेंस दोनों परीक्षाएं पास करना अनिवार्य होगा । ऊनी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Salary for SBI Clerks ( Junior Associate) एसबीआई जॉब रिक्वायरमेंट 2025 में चयनित उम्मीदवारों ( कैंडिडेट ) का वेतन मॉक मानसिक 46000 निर्धारित किया गया है। मंगाई भट्ठा उनको नोटिफिकेशन के अनुसार दिया जाएगा चयनित तथा चयनित उम्मीदवारों का शुरुआती सैलरी 26730 होगा। जो बाद में इंक्रीमेंट के द्वारा बढ़ाया जाएगा।
Important Dates for Sbi Jobs Requirement 2025 for Junior Associate:
- Sbi Clerk Notification Date 16 December 2024
- Lost Date To Apply 07 January 2025
- Sbi Clerk Prelims Exam Date February 2025
- Sbi Clerk Main Exam Date March/April 2025
FAQS for SBI JOB REQUIREMENT 2025 :
SBI ( Clerks) Junior Associate Requirement 2025 में कितनी वैकेंसी निकली हैं।
कुल 13735 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं।
SBI ( Clerks) Junior Associate Requirement 2025 में कितनी सैलरी दी जाएगी
Sbi में चयनित उम्मीदवारों को 46000 तक मंथली सैलरी मिलेगी।
SBI (Clerks) Junior Associate Requirement 2025 में आवेदन की अंतिम तारीख क्या हैं?
आवेदन की अंतिम तारीख
7 जनवरी 2025 है।
Read official Notification on Sbi.co.in for more information.

