SBI CLERKS REQUIREMENT 2024: Junior Associates

SBI CLERKS REQUIREMENT 2024: Junior Associates 

SBI में जूनियर क्लर्क के लिए 13735 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी इस तरह करें आवेदन :

SBI Clerks Requirement 2024: SBI में कस्टमर सपोर्ट के लिए 13735 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। अगर इस नौकरी में आप आवेदन करना चाहते हैं। तो एसबीआई के ऑफिशल नोटिफिकेशन पोर्टल को ध्यान से पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। जिसमें कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स के लिए काफी अच्छी वैकेंसी निकली हुई हैं। जिसमें स्नातक ( ग्रेजुएट) के लिए काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं। तो 17/ 12/ 2024 से जनवरी 7/01/ 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI Clerks Requirements 2024

SBI Clerks Jobs Vacancy 2024 Out For 13735 Juniors Associates Apply Online.

Below SBI Clerks Requirement 2024 Details :

Posts Name: junior associate 

Total vacancy : 13735 ,all India 

Pay scale detail: 19900 - 47920 Basic Pay Other Allownse As Per Bank Rules 


SBI Clerks Requirement 2024 Eligiblity 

एसबीआई क्लर्क रिटायरमेंट 2024 जूनियर एसोसिएट के लिए जो वैकेंसी निकली हुई हैं । इसके लिए पात्रता निचे दी गई हैं। जो भी आवेदक इस पात्रता के दायरे में आते हैं । वह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

Post Name : Junior Associates 

Education Qualifications: Graduation In Any Discipline 

Age Criteria:minimum 20 years maximum 2028 years Between.


 Red More>ADA REQUIREMENTS 2024: Aeronautical Development Agency (ADA)

 

SBI Clerks Requirement 2024 Application Fee's And Selection Process 

SBI Clerks Requirement 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 750 रु फीस निर्धारित किया गया है। वही बात करें OBC ,SC,ST की तो Fees में छूट निर्धारित किया गया है। 

Selection Process: वहीं SBI clerk 2024 में भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो इसमें कैंडिडेट को 100 मार्क्स का प्राइमरी एग्जाम और English Language का टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद दूसरे चरण में दूसरा 200 मार्क्स का में एग्जाम पास करना होगा जिसमें निम्नलिखित विषयों से जैसे जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस जनरल इंग्लिश और कंप्यूटर ज्ञान होना अनिवार्य हैं।


SBI Clerks Requirement 2024 Application Process 

अगर आप एसबीआई क्लर्क 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ कर इसमें दिए गए नियमों को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा। उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। इसके बाद आपके अंगूठे का निशान व साइन भी करना होगा। साथ में ही आपको एक स्वलिखित (Handwrite) डिक्लेरेशन फॉर्म भी अपलोड करना होगा उसके बाद निर्धारित एप्लीकेशन फीस को जमा करके आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन का आप प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।


SBI Clerks Requirement 2024 Related Important Dates 

SBI Clerks Requirement 2024 के बारे में दी गई महत्वपूर्ण तारीख-

Online Apply Started Date -17/12/2024

Last Date To Apply . - 7/01/2025

Preliminary Exam Date. - January 2025

Maine Exam Date. - February 2025


SBI Clerks Requirement 2024 FAQS 


SBI Junior Associate 2024 के लिए कितनी वैकेंसी निकली हुई है।

SBI Junior Associate 2024 के लिए टोटल 13735 पदों के लिए वैकेंसी निकली हुई है। 

SBI Junior Associate 2024 के लिए कितनी एप्लीकेशन फीस रखा गया है।

SBI Junior Associate 2024 मैं आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 750 रखा गया है। तथा अन्य कैटिगरी जैसे OBC ,SC,St अन्य को छुट का लाभ मिलेगा।

SBI Junior Associate 2024 मैं कितने उम्र तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

 SBI Junior Associate 2024 में जिनकी उम्र 20 से 28 साल के बीच हो वह आवेदन कर सकते हैं रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा ।

SBI Junior Associate 2024 के लिए फाइनल ईयर के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं क्या ?

31 दिसंबर 2024 से पहले पास हुए फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं। 

- अगर आपको KasyapJobCareer का पोस्ट अच्छा लगे तो फॉलो जरूर करें। क्योंकि इस KasyapJobCareer के माध्यम से Job Vacancies की जानकारी सबसे पहले दी जाती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.