UPSC REQUIREMENT2025: Notification Out for 406 Vacancies

UPSC REQUIREMENT2025: Notification Out for 406 Vacancies


Union Public Service Commission Requirements 2024 for Army Navy And Air Force Wing of The NDA for the Indian Naval Academy Course 155th and 117th (INAC) .


यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन रिक्वायरमेंट 2024 (UPSC) में काफी अच्छी नौकरी निकली हुई है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए सभी रिक्वायरमेंट यूपीएससी के द्वारा कराया जा रहा है। जो नीचे दिया गया हैं। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स विंग (NDA), में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप को Indian Naval Academy Course (INAC) पर 1 जनवरी 2026 के लिए आवेदन करना होगा जो ऑनलाइन माध्यम से होगी पूरी जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें । इसके लिए आवेदन निकला हुआ है।2025 में Union Public Service Commission Requirements 2024: के द्वारा कराया जा रहा है।

इसमें आवेदन के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए साथ ही उसकी उम्र का निर्धारण इस तारीख के बीच में होगा जिसमें आवेदक 2 जुलाई 2006 से लेकर 1 जुलाई 2009 के बीच उनका जन्म होना चाहिए वे आवेदन के पात्र होंगे। साथ में आवेदक को आवेदन शुल्क भी ₹100 जमा करना होगा जो एससी एसटी तथा अन्य के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। अभ्यर्थियों का चुनाव ( SSB Test) व इंटरव्यू के आधार पर होगा जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं। वे इंडियन पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन अंतिम तारीख से पहले करना अनिवार्य होगा।


1. Post Name And Vacancies in Indian Public Service commission Requirement 2024
2. Qualification for Union Public Service Commission Requirement 2024
3. Age Limit for Union Public Service Commission Requirement 2024
4. Application Fees and Selection Process for Union Public Service Commission Requirement 2024
5. How to Apply for Union Public Service Commission Requirement 202 4
6. FAQs Union Public Service Commission Requirement 2024

Read More:Indian Railway Requirements 2025: (RRB) Notification Out for 32438 Vacancies -https://www.kasyapjob.com/2024/12/Indian%20Railway%20Requirements%202025%20RRB%20Notification%20Out%20for%2032438%20Vacancies%20-.html

1. Post Name And Vacancies in Indian Public Service commission Requirement 2024 यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के हिसाब से 406 पदों के नियुक्ति की जानी है जिसमें आर्मी नेवी एयर फोर्स विंग आदि के लिए 2026 में एकेडमिक वर्ष लिए आवेदन मांगा गया है। जो यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की नोटिफिकेशन 2024 के हिसाब से 1 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा हैं।


2. Qualification for Union Public Service Commission Requirement 2024

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन रिक्वायरमेंट 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक को 10 + 2 पास होना आवश्यक है। तथा नेवी व एयरफोर्स विंग के लिए आवेदक को मैथ फिजिक्स केमिस्ट्री विषय से पास होना आवश्यक है। इस रिक्वायरमेंट में वो लोग भी आवेदन कर सकते हैं । जो 12th स्टैंडर्ड का एग्जाम दिए हैं । और सर्टिफिकेट के लिए इंतजार कर रहे हैं। 


3. Age Limit for Union Public Service Commission Requirement 2024

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 में मेल या फीमेल दोनों आवेदक आवेदन कर सकते हैं। जो सिंगल हो तथा जिनकी उम्र 2 जुलाई 2006 व 1 जुलाई 2009 के बीच हो आवेदन के पात्र होंगे।


4. Application Fees and Selection Process for Union Public Service Commission Requirement 2024

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिटायरमेंट 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में ऑनलाइन सबमिट करना होगा तथा शेड्यूल कास्ट के लिए एसटी एससी अन्य के लिए आवेदन शुल्क में छूट होगा । तथा महिला आवेदक को भी एप्लीकेशन शुल्क का छुट का प्रावधान है। आवेदक आवेदन शुल्क किसी भी एसबीआई ब्रांच में जाकर कैश विजा कार्ड या यूपी आई के माध्यम से कर सकते हैं। जिसका अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2024 12:00 बजे से पहले है।

Selection Process सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व (SSB) टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को फाइनल इंटरव्यू और टेस्ट के लिए ऑल इंडिया कहीं भी बुलाया जा सकता है।

जिसका तारीख 13 अप्रैल 2025 निर्धारित किया गया है। जो पूरे भारत में कहीं पर भी किया जा सकता है। 


5. How to Apply for Union Public Service Commission Requirement 2024

 यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के हिसाब से कोई भी आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर कर व सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर के अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकता है।


6. FAQs Union Public Service Commission Requirement 2024

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 में आवेदन की अंतिम तारीख क्या है? 

आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 में कितनी वैकेंसी निकली हुई है ?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 में 406 वैकेंसी निकली हुई है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024 में आवेदन कैसे करें?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिक्वायरमेंट 2024

 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.