BHEL REQUIREMENT 2025: Total 400/ Vacancies Apply Before Last Due Date-
BHEL REQUIREMENT 2025: Check Vacancy Eligiblity Criteria and Important Dates
Bhel Requirement 2025:
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड 2025 के लिए ट्रेनी इंजीनियर ट्रेनिं सुपरवाइजर के पदों पर काफी अच्छी वैकेंसी निकली हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे बताया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में 400 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें ट्रेनिं इंजीनियर ट्रेनिं सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है। तो इसमें आवेदन करने का अच्छा मौका है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। जिसमें आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 रखी गई है। इसमें आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट Bharat heavy electric limited पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 400 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमे ट्रेनिं इंजीनियर के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। तथा 250 पदों पर ट्रेनिं सुपरवाइजर की भर्ती होगी। इसमें आवेदन करने के लिए जनरल तथा ओबीसी (GN, OBC , EWS ) आवेदकों को 1072/ रुपए आवेदन शुल्क तथा एससी एसटी (ST, SC PWD) आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 472/ रुपए जमा करना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कोई भी आवेदक जो किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग किया है। वह ट्रेनिं इंजीनियर के पदों पर आवेदन कर सकता है। तथा ट्रेनिं सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री होना आवश्यक है। वह आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 27 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए वह आवेदन के पात्र होंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), इंटरव्यू तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification) के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा , इसमें चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम सैलरी 32000/ रुपए मानसिक से लेकर 180000/ रुपए मानसिक दिया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट ( http://careers.bhel.in/ ) पर देख सकते हैं।
OVERVIEW OF BHEL REQUIREMENT 2025:
Total post: 400/
Post Name:
Trainees Engineer 150 nos
Trainees Supervisor 250 nos
Important Dates
Application start date 01/02/2025
Application End Date. 28/02/2025
Application Fees:
GN, OBC, EWS - 1072/
SC, ST, PWD - 472/
Salary For BHEL
Trainees Engineer - 60000/ to 180000/per month
Trainees Supervisor- 33500/ to 160000/ per month
Contants Table
1: Posts Name For Bhel Requirement 2025:
2: Age Limit for Bhel Requirement 2025
3: Qualification for Bhel Requirement 2025
4: Application Fees for Bhel Requirement 2025
5: Selection Process for Bhel Requirement 2025
6: Salary for Bhel Requirement 2025
7: Bhel Requirement 2025 FAQs
1: Posts Name For Bhel Requirement 2025:
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड रिक्वायरमेंट 2025 में निम्नलिखित पदों पर की जानी है जो नीचे दिया गया।
Post name. ........ Total post 400
- Trainees Engineer 150 nos
- Trainees Supervisor 250 nos
2: Age Limit for Bhel Requirement 2025:
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड रिक्वायरमेंट 2025 में ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। व ट्रेनि सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 29 वर्ष होनी चाहिए तथा (MBA), मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व पोस्ट ग्रेजुएट( Post Graduate ) उम्मीदवारों की आयु सीमा में 2 वर्ष का छुट दिया जाएगा।
3: Qualification for Bhel Requirement 2025:
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड रिक्वायरमेंट 2025 में शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए, तथा सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए वे आवेदन कर सकते हैं।
4: Application Fees for Bhel Requirement 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन को आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो उनके आरक्षण के अनुसार होगा। जिसमें जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस( GN, OBC, EWS) उम्मीदवारों को 1072/ रुपए आवेदन शुल्क तथा एससी एसटी (St SC ) पी डब्लू डी (pwd) आवेदन को 472 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
5 : Selection Process for Bhel Requirement 2025 भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड रिक्वायरमेंट 2025 में भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को (CBT) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।व ट्रेनी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents verification) के आधार पर चयन किया जाएगा।
6: Salary for Bhel Requirement 2025:
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड रिक्वायरमेंट 2025 में चयनित ट्रेनिंग इंजीनियर को ट्रेनिंग के दौरान ₹50000/ से लेकर 160000/ रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। तथा ट्रेनिंग पूर्ण होने पर उनका वेतन ₹60000/ से लेकर 180000/ रुपए प्रति माह हो जाएगा। वही इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित ट्रेनी सुपरवाइजर को ट्रेनिंग के दौरान 32000/ रुपए मानसिक से लेकर ₹100000/ मानसिक वेतन दिया जाएगा, तथा ट्रेनिंग पूर्ण होने पर यह बढ़कर 33500/ से लेकर 120000/ रुपए मानसिक वेतन हो जाएगा।
Bhel Requirement 2025 FAQs
इस भर्ती प्रक्रिया में 400 पदों पर भर्ती नकली है।
इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड में चयनित उम्मीदवारों को 33500/ से लेकर 180000/ रुपए मानसिक वेतन दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा

