India Top 10 Oldest Medical colleges
भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज जिसमें एडमिशन पाना काफी मुश्किल लेकिन NEET और UG से ले सकते हैं दाखिला, यहां देखें पूरी लिस्ट।
भारत में आज भी कई ऐसे मेडिकल कॉलेज है जिसमें दाखिला लेना काफी कठिन है क्योंकि यह कॉलेज काफी पुराने और आजादी से पहले के हैं। जिसमें NEET और UG के बिना एडमिशन मिलना काफी कठिन है आईए जानते हैं। विस्तार से उनके बारे में.
India Oldest Medical colleges: भारत में आज भी 700 सौ से अधिक सक्रिय सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। जिसमें कुछ काफी पुराने ब्रिटिश काल के हैं। जो काफी प्रसिद्ध और पुराने हैं इन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS ) ,एमडी (MD) व अन्य मेडिकल की पढ़ाई होती हैं।
हम यहां भारत की सबसे पुरानी मेडिकल कॉलेज के बारे में यहां बताने वाले हैं जिसमें एमबीबीएस (MBBS ) ,एमडी (MD) वह अन्य मेडिकल की पढ़ाई होती है इसमें सबसे पुराना कोलकाता मेडिकल कॉलेज आता है जिसकी स्थापना 1835 में विलियम बैटिंक ने किया था इस मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी या नीट पीजी के माध्यम से एडमिशन लिया जाता है।
भारत के सभी पुराने टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट नीचे दिया गया हैं।
1: कोलकाता मेडिकल कॉलेज 1835
2: मद्रास मेडिकल कॉलेज 1835
3: स्टेनली मेडिकल कॉलेज ,मद्रास 1938
4: ग्रैंट मेडिकल कॉलेज, मुंबई 1845
5: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ 1911
6: आरजी कर मेडिकल कॉलेज , कोलकाता 1886
7: लेडी हार्डिंगे मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली 1916
8: सेठ जी एस मेडिकल कॉलेज , मुंबई 1926
9: पटना मेडिकल कॉलेज, बिहार 1925
10: आंध्र मेडिकल कॉलेज विशाखापत्तनम 1923
नोट - उपरोक्त दिए गए टॉप 10 मेडिकल कॉलेज भारत के सबसे प्राचीनतम मेडिकल कॉलेज में से एक है व अन्य मेडिकल कॉलेज भी भारत में स्थित प्राचीनतम में से एक है लेकिन केवल हम यहां 10 ऐसे प्राचीनतम मेडिकल कॉलेज के बारे में बात किए हैं।
Read more: Aerospace Engineering


