Why Sainik School Is the best?
What is Benefits From Sainik School Admissions: सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के क्या है फायदे और कैसे अलग हैं यहां के बच्चे?
What is Benefits From Sainik School Admissions: सैनिक स्कूल भारत में स्थापित रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक पब्लिक स्कूलों की एक प्रणाली है सैनिक स्कूल अपने अनुशासन और प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है हर मां-बाप का सपना होता है की उनका बच्चा भी सैनिक स्कूल से पढ़ाई करें लेकिन हम यहां बात करने वाले हैं सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने की क्या-क्या फायदे हैं तथा यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को क्या-क्या फायदे होते हैं।
Why sainik school is the best ?
सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) के द्वारा कराए गए परीक्षा (AISSEE) ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है जिसमें कक्षा 6 तथा कक्षा 9 के छात्रों के लिए ऑर्गेनाइज किया गया था छात्र परीक्षा परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/ पर चेक कर सकते हैं। सैनिक स्कूल अपनी अनुशासन शिक्षा और प्रसिद्धि के लिए जाने जाते हैं इसलिए काफी छात्रों का यह सपना रहता है कि वह भी सैनिक स्कूल से पढ़ाई करें लेकिन हम यहां बात करने वाले हैं कि सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने के छात्रों को क्या-क्या फायदे होते हैं।
Read more:Aerospace Engineering
1: पढ़ाई के साथ सैनिक ट्रेनिंग Military Training:
आपको बता दे सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने का यह एक फायदा होता है कि वह छात्रों को देश सेवा के, प्रति सैनिक ट्रेनिंग, मिलिट्री स्टडीज, मार्क ड्रिल ,एक्सरसाइज फिजिकल ट्रेनिंग ,आदि की अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है तथा साथ ही छात्रों को देश सेवा के लिए भी तैयार किया जाता है।
2: अनुशासन तथा लीडरशिप के प्रति सुदृढ़ करना:
सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने का यह एक और फायदा होता है कि यहां छात्रों को अनुशासन टीम वर्क लीडरशिप आदि की अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि छात्र आगे चलकर अगर जरूरत पड़े तो वे देश और समाज का प्रतिनिधित्व कर सकें।
3: एक्सरसाइज और फिटनेस: सैनिक स्कूल में पढ़ने का एक ये भी फायदा होता है की छात्रों को सुबह खेल कूद व शारीरिक एक्सरसाइज तथा दौड़ आदि कराया जाता है ताकि वह स्वस्थ रहे।
4: टीम वर्क तथा किसी भी परिस्थिति में डटे रहने की प्रेरणा: सैनिक स्कूल में छात्रों को इस तरह से तैयार किया जाता है ताकि वह किसी भी परिस्थिति में वे दृढ़ता और मजबूती से डटे रहे तथा थोड़ा सा बीच भी विचलित ना हो उनको किसी भी परिस्थिति से विचलित न होने के लिए तैयार किया जाता है ताकि वह आगे चलकर देश और समाज का प्रतिनिधित्व कर सके।
5: सही डाइट व दिनचर्या की आदत: सैनिक स्कूल की बात करें तो यहां पर छात्रों की डाइट, व दिनचर्या काफी अनुशासित होती है यहां मिलिट्री जैसा अनुशासन होता है यहां पर छात्रों को सुबह जल्दी उठना शारीरिक व्यायाम तथा टाइम की वैल्यू आदि की बारीकी से पालन कराया जाता है ताकि वह आगे चलकर इस अनुशासन का अनुसरण करके जीवन में सफल हो सके, चाहे सेना में जाए या किसी अन्य क्षेत्र में जीवन की हर मोड़ पर यह अनुशासन उनको सफल बनाए गा।
Sainik School Admissions Details:





