FCI REQUIREMENT 2025 FOR NON EXECUTIVES POSTS

FCI REQUIREMENT 2025 FOR NON EXECUTIVES POSTS


FCI REQUIREMENTS-2025 Notification Out for Lorg Vacancy Apply Before Due Date: भारतीय खाद्य निगम में काफी बड़ी वैकेंसी निकली हैं। जो पूरे भारत में की जानी है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है । तो यह आप के लिए अच्छा अवसर हैं। इसमें पूरे भारत में वैकेंसी निकली हुई है जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस वैकेंसी के माध्यम से 33000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके बारे में नीचे बिस्तर में बताया गया है।


अगर इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो केवल आप ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं । जिसमें जूनियर इंजीनियर (JE) civil, (JE, Mechanical )(Steno , Grade 1,2,3) स्टेनो की कई पदों पर भर्ती निकली हैं। जैसे (जनरल, टेक्निकल,डिपो ,हिंदी) इस तरह के कई पदों के लिए वैकेंसी की जानी है । जो जोन वाइज ईस्ट ,वेस्ट ,नॉर्थ ,साउथ, आदि किसी भी (Zone) जोन में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन एक आवेदक एक जोन (Zone) में ही केवल आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification) की बात करें तो आवेदन को के पास इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा बीएससी इन एग्रीकल्चर ,या ग्रेजुएट डिग्री, होना आवश्यक है । वे आवेदन के पात्र होंगे। तथा आवेदक एक जोन में केवल एक ही पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 50 वर्ष से ज्यादा ना हो आवेदन के पात्र होंगे। तथा आरक्षित वर्ग को 5 से 10 साल के लिए आई सीमा में छूट का प्रावधान है। (अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें) चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन दो फेस में ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले फेस में उम्मीदवारों का टेस्ट 90 मिनट तथा दूसरे फेस में 60 मिनट का ऑनलाइन टेस्ट होगा जिसमें बैकल्पिक टाइप के प्रश्न आएंगे। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार कॉल लेटर एडमिट कार्ड के लिए एफ सी आई (FCI) की Website (www.fci.gov.in) पर देख सकते हैं। आवेदक (State Wise) एग्जाम सेंटर नोटिफिकेशन में जाकर देख सकते हैं। वे आवेदक आवेदन के पात्र नहीं होंगे जिनके ऊपर किसी कोर्ट में अपराधिक मामले चल रहे हो। 

 Read More:RITES REQUIREMENT 2024-2025

Age Limit for FCI Requirement -2025 for Non Executives Posts- एफ सी आई (FCI) रिक्वायरमेंट 2025 में आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की 50 साल से ज्यादा ना हो आवेदन के पात्र होंगे तथा आरक्षित वर्ग को नियमा अनुसार 5 से 10 साल तक आयु में छूट दिया जाएगा।


Application Fees for FCI Requirement 2025 Non Executives Posts-

आवेदन शुल्क की बात करे तो इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) 500 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा तथा SC ST PwBD आदि के लिए आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है। 


Salary Average for FCI Requirement 2025 Non Executives Posts- एफ सी आई, FCI रिक्वायरमेंट 2025 में निर्वाचित उम्मीदवारों को 28200 से लेकर 103400 तक वेतन मॉक दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा ।


Qualification for FCI Requirement 2025 Non Executives Posts- एफ सी आई FCI, रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा जैसे बीएससी एग्रीकल्चर, सिविल इंजीनियरिंग,मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फुल टाइम डिप्लोमा,आदि जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा।


Selection Process for FCI Requirement 2025 Non Executives Posts-सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन दो फेज लिखित ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से होगा। उसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेरिट के आधार पर किया जाएगा ।


Applying Process for FCI Requirement 2025 Non Executives Posts- एफ सी आई FCI , रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं जो उनके जॉब कोड A,B,C,D....H तक के कोड फॉलो (Following) कर के कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए (www.fci.gov.in) पर 

देखे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.