BANK OF BARODA REQUIREMENT-2O25

BANK OF BARODA REQUIREMENT- 2O25

BANK OF BARODA REQUIREMENT- 2025 APPLICATION STARTED FOR VARIOUS JOBS VACANCY OF 1267 POSTS:


BANK OF BARODA REQUIREMENT- 2025 :

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे तो आपको बता दूं बैंक ऑफ़ बड़ोदरा में काफी अच्छी वैकेंसी निकली हुई है। जिसमें 1267 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगा गया हैं। इसमें कोई भी आवेदक जो इसमें दिए गए शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हो आवेदन के पात्र होंगे।
इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा 22 साल से लेकर 42 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें चयनित उम्मीदवारों का कार्यकाल 1 साल के के लिए प्रोबेशन पीरियड (Probation) पर रखा जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों का पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं पर भी किया जा सकता है। इस रिक्वायरमेंट में चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन दिया जाएगा। जो इस आर्टिकल में नीचे बताया गया है। इस रिक्वायरमेंट में उम्मीदवारों के चयन की बात कर तो उनका ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा इस रिक्वायरमेंट में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी (General,EWS, OBC ) उम्मीदवारों को ₹600 तथा एससी, एसटी (SC,ST, PWD) आदि उम्मीदवारों को और महिला Females, उम्मीदवारों को ₹100 एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से बड़ौदा बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं । इसका आवेदन ऑनलाइन 28/12/2024 से चालू हो चुका है।


Read More:FCI REQUIREMENT 2025 FOR NON EXECUTIVES POSTS


Age Limit for Bank of Baroda Requirement 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन की आयु की बात करें तो 22 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।


Post Name for Bank of Baroda Requirement 2025: बैंक ऑफ़ बरोदा में निकली हुई वैकेंसी जो विभिन्न पदों के लिए है। जिसमें 1267 पदों पर भर्ती की जानी है। उन वैकेंसी के पद के नाम नीचे दिए गए हैं।

Agriculture and marketing officer
Agriculture and marketing manager 
Sales manager, is credit analysis 
Senior manager credit analysis 
Senior manager ,Relationship, and MSME
Security analysis ,officer and manager 
Technical officer, manager engineer is ....
More ..... पूरा पोस्ट देखने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।


Qualification for Bank of Baroda Requirement 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में क्वालिफिकेशन की बात करें तो पोस्ट के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। जो नीचे बताया गया है।

 Agriculture And Marketing Officer के लिए आवेदक के पास फुल टाइम ग्रेजुएशन डिग्री यह फूल टाइम डिप्लोमा इन सेल्स मार्केटिंग एग्रीकल्चर या फाइनेंस में होना चाहिए तथा साथ ही उम्मीदवार को 2 साल का एक्सपीरियंस भी सेम फील्ड में होना चाहिए।

Agriculture And Marketing Manager एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग मैनेजर के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन होना चाहिए तथा फुल टाइम डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए आवेदन के पात्र होंगे तथा साथ में ही आवेदन को सेल्स मार्केटिंग एंड फाइनेंस बैंकिंग में 4 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Sales and Credit Analysis Manager : अगर कोई भी आवेदक मार्केटिंग मैनेजर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं । उनके पास किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। अगर कोई आवेदक MBA, PGDM, Marketing ,Sales Banking क्षेत्र में काम किया हो और आवेदन करता है। तो उसको वरीयता दी जाएगी। तथा साथ ही 3 साल का मार्केटिंग सेल्स बैंकिंग फाइनेंस में कार्य का अनुभव होना चाहिए

Credit Analysis क्रेडिट एनालिसिस के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट डिग्री होना आवश्यक है। अगर कोई आवेदक CA,CFA,CMA या MBA,PGDM धारक है । तो उसको वरीयता दी जाएगी। तथा साथ ही आवेदक को 6 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। 


Senior Manager- MSME Relationship सीनियर मैनेजर MSME के लिए आवेदक के पास किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री या आवेदक के पास फुल टाइम एमबीए या पीजीडीएम (MBA, PGDM,) और 8 साल का कार्य अनुभव, क्रेडिट,सेल्स मार्केटिंग,फाइनेंस ,बैंकिंग आदि क्षेत्र में होना चाहिए।, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें।


Salary, Probation Period and Posting Location for Bank of Baroda requirement 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा। इसमें मिनिमम सैलरी 48480 से लेकर 135020 मानसिक दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें। 

Probation Period इसमें चयनित उम्मीदवारों को 1 साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। तथा इनका चयन देश के किसी भी ब्रांच /ऑफिस में किया जा सकता है।

Selection Process And Application Fees for Bank of Baroda Requirement 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्टिंग के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का रीजनिंग टेस्ट ,इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट , प्रोफेशनल (Test) आदि परीक्षण किया जाएगा। ऑनलाइन (Exam Center) परीक्षा केंद्र देखने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक करें।


Application Fees बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी(GN,OBC EWS) आदि उम्मीदवारों को ₹600 तथा एसटी,एससी एवं महिला (St, Sc ,Pwd, Females) उम्मीदवारों को ₹100 एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा


How To Apply For Bank of Baroda Requirement 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में जो भी उपयुक्त आवेदक आवेदन करना चाहते हैं। वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कर ले उसके बाद करियर ऑप्शन पर जाकर करंट जब ऑप्शन को चुने उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरे जिसमें एजुकेशनल इनफॉरमेशन और आवश्यक जानकारी को डालें उसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट , सिग्नेचर फोटोग्राफ अपलोड करें उसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करके अपलोड कर दें तथा एक प्रिंटआउट निकाल के रख ले। 

इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 17 /01/ 2025 हैं।


FAQs For Bank of Baroda Requirement 2025:
बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में कितनी वैकेंसी निकली है? 

1267 वैकेंसी निकली है।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में एप्लीकेशन फीस कितना जमा करना है?

बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में (GN, OBC ,EWS) आवेदकों को ₹600 तथा (St,Sc,PWD is Female) आवेदन को ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा रिक्वायरमेंट 2025 में शैक्षणिक योग्यता (Qualifications) कितना निर्धारित किया गया हैं?

इसमें ग्रेजुएशन (Graduations) व फुल टाइम डिप्लोमा जो पद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Download Official Notification 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.