NALCO Company Requirement 2024-2025 For Non Executives Post
Nalco Company Requirement 2024-2025 for Non Executives Post Notification Out Apply Before Date :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। और उसकी तलाश में है। तो आपको बता दूं Nalco नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में नॉन एक्जीक्यूटिव के 518 पदों के लिए वैकेंसी निकली हुई है। अगर इसमें आप आवेदन करना चाहते हैं। तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिसमें काफी अच्छे पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसके बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31-12-2024 से शुरू हो रही हैं। जिसमें आवेदन की अंतिम तारीख 21-01-2025 हैं। इस भर्ती में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जानी है। जैसे: SUPTO (JOT)- Laboratory ,SUPTO (JOT)- Operator , Fitter Electrical, Instrument आदि महत्वपूर्ण 518 पदों पर भर्ती की जानी हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन पात्रता (Eligiblity) इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की क्वालिफिकेशन की बात करें तो आवेदक बीएससी ऑनर्स B.sc (Hons) 10th ,12th ,आईटीआई एनसीवीटी (NCVT) आदि विषयों में पास होना आवश्यक है। जो पद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। तथा वहीं आवेदक की उम्र 27 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो उसके पद के हिसाब से अलग-अलग होगी। चयनित उम्मीदवारों को 29500 से लेकर 70000 हजार के बीच मानसिक सैलरी दिया जाएगा । जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा। तथा उम्मीदवारों को 1 साल के लिए ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाएगा उसके बाद रेगुलर कर दिया जाएगा।
Read More: SBI CLERKS JOB REQUIREMENT 2025 For JUNIOR ASSOCIATE
Important Dates for NALCO Company Requirement 2024-2025:
Application Notification Date 20-12-2024
Application Submission Starting Date 31-12-2024
Application Lost Submission Date 21-01-2025
Age Limit for NALCO Company Requirement 2024-2025: ( NALCO ) कंपनी रिक्वायरमेंट 2024-2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक की मिनिमम उम्र 27 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा ना हो आवेदन के पात्र होंगे जो अलग-अलग पद के अनुसार होगा।
Selection Process for NALCO Company Requirement 2024-2025:
नलको कंपनी रिक्वायरमेंट 2024-2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा जिसमें 100 मार्क का क्वेश्चन आंसर आएगा। जिसमें टेक्निकल (Technical) 60% क्वेश्चन तथा जनरल (General Awareness) सामान्य ज्ञान के 40% क्वेश्चन आएंगे। जिसमें हिन्दी और इंग्लिश लैंग्वेज ( भाषा ) में Question आएंगे। एग्जाम में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन मेडिकल फिटनेस और प्लेसमेंट के आधार पर किया जाएगा।
Qualification for NALCO Company Requirement 2024-2025: ( NALCO ) नाल्को कंपनी रिक्वायरमेंट 2024-025 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में निम्नलिखित डिग्री होनी चाहिए। जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। बीएससी ऑनर्स ( B.sc) (10th,12th ) एनसीवीटी NCVT, आईटीआई ITI, आदि । वे आवेदन के पात्र होंगे।
Application Fees for NALCO Company Requirement 2024-2025: इसमें आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी (General is OBC) केटेगरी के आवेदकों को ₹100 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। तथा एससी एसटी (SC, ST, PwBD,) आदि के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
FAQS for NALCO Company Requirement 2024-2025:
इस रिक्वायरमेंट में 518 वैकेंसी निकली है।
नलको कंपनी रिक्वायरमेंट 2024-025 में कितना उम्र होनी चाहिए ?
इस रिक्वायरमेंट में उम्मीदवारों का उम्र सीमा 27 साल से 35 साल होना चाहिए जो पद के अनुसार अलग-अलग होगा।
इसमें चयनित उम्मीदवारों को 29500 से लेकर 70000 हजार के बीच मानसिक सैलरी दिया जाएगा । जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा।

