INDIAN RAILWAY REQUIREMENT 2025:

INDIAN RAILWAY REQUIREMENT 2025:


RAILWAY TICKET CALACTOR REQUIREMENT- 2025 APPLICATION OUT FOR NEW VACANCIES APPLY BEFORE LOST DUE DATE:


RAILWAY TICKET CALACTOR REQUIREMENT- 2025: Railway Requirement Bord (RRB) के द्वारा भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के लिए 11250 पदों पर (Vacancies) भर्ती निकली हैं। जो पूरे भारत में होगी। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। तो यह (Opportunities) मौका आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकती है। इसमें योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2025 से लेकर 27 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इसमें कोई भी योग्य उम्मीदवार जो बारहवीं (12th) किसी भी प्रतिष्ठित बोर्ड(Recognized Board) से पास हो आवेदन के पात्र होंगे ,जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को जो सामान्य व पिछड़ा (GN, OBC) वर्ग से हो आवेदन शुल्क 500/ रुपए तथा अनुसूचित जाति (SC, ST, PWD) आदि उम्मीदवारों को 250/ आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा , जिसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन दिया जाएगा जो न्यूनतम 2,1700/ से लेकर 8,1000/ हजार रुपए मानसिक होगा तथा उम्मीदवारों को मेडिकल ,परिवहन आदि भत्ता सरकार के नियम के अनुसार (Government Rules) दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। 

CONTENT TABLE 

  1. Post Name And Vacancy For Indian Railway Requirement 2025:
  2. Age Limit for Indian Railway Requirement 2025:
  3. Qualification for Indian Railway Requirement 2025:
  4. Salary for Indian Railway Requirement 2025:
  5. Selection Process for Indian Railway Requirement 2025:
  6. How To Apply For Indian Railway Requirement 2025:
  7. Indian Railway Requirement 2025: FAQS 


OVERVIEW OF INDIAN RAILWAY REQUIREMENT 2025:

  • Post Name: Ticket Collector 
  • Total Vacancies: 11250/
  • Application Start Date: 10/01/2025
  • Application Lost Date: 27/02/2025
  • Exam Fee's Lost Date: 28/02/2025
  • Salary: 2,1700/ To 8,1000/ Per Month 
  • Age Limit: 18 To 35 Years Relation as per.
  • Application Mode: Online 
  • Selection: Computer Best Test (CBT)
  • Jobs Location: All  Over India 


1: Post Name And Vacancy For Indian Railway Requirement 2025: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में काफी अच्छी वैकेंसी निकली हुई है। अगर कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। तो वह ऑफिशल वेबसाइट (official website) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें 11250/ पदों पर भर्ती (Vacancies) की जानी है।


2: Age Limit for Indian Railway Requirement 2025: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच हो आवेदन के लिए पात्र होंगे। तथा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार ओबीसी (OBC), व एससी एसटी (SC,ST,PWD) कि आयु सीमा में क्रमशः 3, 5 , और 10 साल की आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।


3: Qualification for Indian Railway Requirement 2025: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बारहवीं (12th) पास या उससे ऊपर किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduate or Non Graduate) आवेदक आवेदन कर सकते हैं। 


4: Salary for Indian Railway Requirement 2025: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन दिया जाएगा जो न्यूनतम 2,1700/ से लेकर 8,1000/ मानसिक वेतन दिया जाएगा, तथा सरकार के नियमों के अनुसार (Government Rules) परिवहन तथा मेडिकल भत्ता भी दिया जाएगा।


5: Selection Process for Indian Railway Requirement 2025: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा, उसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।


6: How To Apply For Indian Railway Requirement 2025: भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदकों को भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (Indianrailway.gov.in) पर जाना होगा तथा रिक्वायरमेंट सेक्शन में टिकट कलेक्टर पर जाना होगा। तथा वहां पर मोबाइल नंबर वह ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर लेना होगा, उसके बाद वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भर करके स्कैन डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा । उसके बाद एप्लीकेशन फीस क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से सबमिट करना होगा, उसके बाद भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म, डॉक्युमेंट को एक बार पुनः चेक कर ले तथा सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें। तथा एक प्रिंट आउट निकाल के रख ले इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।


7: Indian Railway Requirement 2025: FAQS 

भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में कितनी वैकेंसी निकली है? 

इस भर्ती में 11250/ वैकेंसी निकली है।

भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

इसमें आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष की बीच होनी चाहिए।

भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन की अंतिम तारीख क्या है? 

इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2025 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.