DGAFMS REQUIREMENT 2025

DGAFMS REQUIREMENT 2025

DGAFMS REQUIREMENTS 2025: Vacancies Out for 113 Post Apply Before Last Due Date- 


DGAFMS REQUIREMENT 2025: डायरेक्टरेट जनरल आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस में काफी अच्छे पदों के लिए वैकेंसी निकली हुई है। योग्य उम्मीदवार जो इसमें आवेदन करना चाहते हैं। वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। आपको बता दूं इसमें 113 पदों पर भर्ती की जानी है। अगर कोई भी योग्य उम्मीदवार जो इस पद के लिए उपयुक्त हो आवेदन कर सकता है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसमें कई पदों पर वैकेंसी की जानी है। जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए अकाउंटेंट (Accountant) पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अकाउंटेंसी में ग्रेजुएशन होना चाहिए तथा स्टेनोग्राफर Stenographers पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 12 वीं के साथ कंप्यूटर टाइपिंग 80/शब्द पर मिनट के (Typing) टाइपिंग स्किल भी होनी चाहिए। तथा अन्य पदों ( स्टोर कीपर, कुक, फोटोग्राफर, फायरमैन आदि ) पर आवेदन करने के लिए 10 वीं /12 वीं के साथ आवेदक के पास कार्य अनुभव भी होना चाहिए। वे आवेदन के पात्र होंगे। तथा साथ ही इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिया जाएगा। इस भर्ती में चयन प्रक्रिया की बात करें तो आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व कार्य अनुभव तथा इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को मानसिक वेतन दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर ऑनलाइन(Online) आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Read More:INDIAN RAILWAY REQUIREMENT 2025:

CONTENT TABLE 

  1. POST NAME OF DGAFMS REQUIREMENTS 2025:
  2. AGE LIMIT FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025:
  3. QUALIFICATION FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025:
  4. SELECTION PROCESS OF DGAFMS REQUIREMENTS 2025:
  5. SALARY FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025:
  6. APPLICATION PROCESS FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025:
  7. DGAFMS REQUIREMENTS 2025: FAQs 


OVERVIEW OF DGAFMS REQUIREMENTS 2025: 

  • Post Name: Group C
  • Jobs Location: All India
  • Total Vacancies: 113 nos
  • Application Date: 07 January To April 06/2025
  • Application Mode: Online 
  • Selection Process: Writing Test ,Skills Test And Interview 

  • Age Limit: 18 to 27 Years, Relation as per rules  

  • Official Website: (mod.gov.in)


1: POST NAME OF DGAFMS REQUIREMENTS 2025: डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस में ग्रुप C के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें निम्नलिखित पदों पर आवेदन मांगा गया है। अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, कुक फोटोग्राफर ,फायरमैन आदि। पदों पर भर्ती होगी।


2. AGE LIMIT FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025: डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस में आई सीमा की बात करें तो उसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी। चाहिए तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिया जाएगा। जो क्रमशः (OBC,SC ST, PWD) 3,5,10, साल होगी।


3. QUALIFICATION FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025: डायरेक्टर जनरल आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस में चयन के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा जो नीचे दिया गया है।

Accountant: Graduate in Accountancy 

Stenographer: 12th With Computer Typing /80 Words Per Minute 

Store keeper, Cooks Fireman photographer etc: 10th is 12th With Work Skills 


4: SELECTION PROCESS OF DGAFMS  2025: डायरेक्टर जनरल आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस में चेन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा कार्य अनुभव (Skills Test) तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।


5: SALARY FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025: डायरेक्टर जनरल्स आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस रिक्वायरमेंट 2025 में चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार अलग-अलग मानसिक वेतन दिया जाएगा जो उनके पद के अनुसार अलग-अलग होगा। तथा साथ ही चयनित उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा जैसे ( Medical,Leave, Transport, House Rent etc.)

1: Accountant: 29200/ to 92300/per           month

2: Stenographer: 2,5500/ to 8,1100/per     month 

3: Store keeper, Cooks Fireman       photographer etc: 19900/to 63200/ per month 


6: APPLICATION PROCESS FOR DGAFMS REQUIREMENTS 2025: डायरेक्टर जनरल आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस रिक्वायरमेंट 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना चाहिए। 

A: सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट mod.gov.in पर जाए तथा रजिस्ट्रेशन करें 

B: उसके बाद (Application Farm) प्रार्थना पत्र को 

भरे।

C: उसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दें तथा फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी करें, उसके बाद फाइनल बटन को क्लिक करके सबमिट (Submit) कर दें। तथा एक प्रिंट आउट निकाल कर रख ले। इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।


7: DGAFMS REQUIREMENTS 2025: FAQs 

डायरेक्टर जनरल आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस में कितने पदों के लिए भर्ती निकली है? 

इसमें 113 पदों के लिए वैकेंसी निकली है।

डायरेक्टर जनरल्स आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस में आवेदन की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जाएगा

डायरेक्टर जनरल्स आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस में आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?

इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 6 अप्रैल 2025 है।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। (mod.gov.in) Official Website.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.