Medical Field Career Without NEET

Medical Field Career Without NEET


Medical Field Career Without NEET: बिना नीट नीचे दिए गए कोई भी कोर्स करें होगी तगड़ी कमाई.

12 वीं के बाद करें ये कोर्स बिना नीट (Without NEET) के और मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाए।

Medical Field Career Without NEET: अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। और नीट की परीक्षा नहीं निकल पा रही है। तो आपके लिए काफी अच्छे विकल्प मैं ढूंढ के लेकर आया हूं। जिसे कर के आप मेडिकल क्षेत्र में काफी अच्छे करियर बना सकते हैं। जिसको करने के लिए नीट की जरूरत नहीं होती है। जिसे करके आप मेडिकल क्षेत्र में काफी अच्छा करियर बना सकते हैं। तथा एक हाई पेइंग जॉब आसानी से पा सकतें है। जिसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। 

CONTENT TABLE 

  1. B.Sc Nursing 
  2. Bachelor of physiotherapy (BPT)
  3. Bachelor of pharmacy's (B.Pharma)
  4. Bachelor of Medical Lab Technology (BMLT)
  5. Psychology (BA/B.Sc/M.Sc)
  6. B.Sc Biotechnology 


1: B.Sc Nursing : बीएससी नर्सिंग बिना नीट के आसानी से करके मेडिकल क्षेत्र में अच्छा करियर बनाया जा सकता है। जिसे करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाता है। इसे करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में जॉब कर सकते हैं। नर्स हॉस्पिटल के काम का हिस्सा होती है। जिसमें डॉक्टर को सर्जरी के टाइप हेल्प करने मरीजों की देखभाल करने तथा उन्हें समय-समय पर दवाइयां देने तथा उनकी स्थिति पर नजर बनाए व अन्य आवश्यक कार्य को करना होता है। आप बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद ,क्लीनिक ,हॉस्पिटल ,नर्सिंग होम , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि जगह पर जॉब आसानी से कर सकते हैं।

Salary: आमतौर पर एक रजिस्टर्ड नर्स को सालाना 2 लाख से 6 लाख तक वार्षिक वेतन मिल जाता है। तथा नसों को विदेश में भी काम करने का अवसर मिलता है। जहां पर अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है।


2: Bachelor of physiotherapy (BPT): बिना नीट के आप बैचलर आफ फिजियोथैरेपी आसानी से कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप मरीज को चोट से उबरने तथा बिना सर्जरी के इलाज में मदद करते हैं। मरीज का एक्सरसाइज प्लान तैयार करने तथा बिना दर्द के इलाज में मदद करते हैं। इसे करने के बाद आप स्कूल क्लीनिक अस्पताल सपोर्ट सेंटर आदि जगहों पर काफी आसानी से जॉब पा सकते हैं।

Salary : शुरुआती में एक फिजियोथेरेपिस्ट की सैलरी लगभग 3 से 5 लाख के बीच आसानी से मिल सकती है। जो अनुभव के साथ-साथ और बढ़ सकती है।


3: Bachelor of Pharmacy's (B.Pharma): बैचलर ऑफ़ फार्मेसी आप बिना नेट के आसानी से कर सकते हैं इसे करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल क्लीनिक, फार्मेसी, हेल्थ केयर सेंटर, आदि जगहों पर आसानी से जॉब कर सकते हैं। जिसमें डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवाइयां को मरीज को बताना होता है । तथा उसके कैसे लेना है। उसका क्या साइड इफेक्ट है। उसके बारे में जानकारी देनी होती है।

Salary: आमतौर पर भारत में एक फार्मासिस्ट की न्यूनतम वार्षिक सैलरी 4 से 6 लाख के बीच आसानी से मिल सकती है। जो उसके अनुभव व स्पेशलाइजेशन के साथ बढ सकती है।


4: Bachelor of Medical Lab Technology (BMLT): बीना नीट के आप मेडिकल लैब टेक्लॉजिस्ट का कोर्स आसानी से करके एक अच्छा जॉब पा सकते हैं। जहां पर एक टेक्लॉजिस्ट का काम होता है। ब्लड यूरीन तथा अन्य बॉडी के फ्ल्यूड को चेक करके बीमारियों का पता लगाना और रिपोर्ट बनाना ताकि डॉक्टर आसानी से बीमारियों का इलाज कर सके। आप इसे करने के बाद डायग्नोस्टिक सेंटर क्लीनिक अस्पताल रिसर्च सेंटर फार्मा कंपनी के साथ काम करके अच्छा करियर बना सकते हैं।

Salary: इस क्षेत्र में आप करियर बनाकर स्टार्टिंग में 4.5 लाख से 6.5 लाख तक सालाना सैलरी पा सकते हैं। तथा अनुभव के अनुसार यह 10 से 12 लाख तक जा सकता है।

Read More:Aviation Colleges In India For Pilot Training in 2025

5: Psychology (BA/B.Sc/M.Sc): इस कोर्स को करके आप मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। इसको करने के बाद आप मानसिक बीमारियों जैसे डिप्रैशन ,एंजायटी, बायपोलर डिसऑर्डर, आदि का इलाज करते हैं। तथा वह परिवार का काउंसलिंग करते हैं । ताकि पीड़ित व्यक्ति का मानसिक स्थिति को ठीक किया जा सके। इस कोर्स को करके आप अस्पताल प्राइवेट क्लीनिक स्कूल या कॉलेज काउंसलिंग सेंटर आदि जगहों पर अच्छा जॉब कर सकते हैं।

Salary: एक साइकोलॉजिस्ट की वार्षिक सैलरी 5 से 15 लाख के बीच भारत में हो सकती है। जो अनुभव के साथ-साथ बढ़ती रहती है।


6: B.Sc Biotechnology : बिना नीट एग्जाम पास किए आप बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में कोर्स करके एक अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। बायोटेक्नोलॉजी एक बहुत ही अच्छा और रोमांचक फील्ड है। जहां पर जीवित चीजों और बायोलॉजिकल प्रक्रियाओं का उपयोग करके नई तकनीकी तथा प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। इस क्षेत्र में हेल्थ केयर तथा एग्रीकल्चर ,एनवायरमेंटल साइंस व फूड इंडस्ट्री में आप अच्छा करियर बना सकते हैं।

Salary: शुरुआती में बायोटेक्नोलॉजिस की सैलरी की बात करें तो 5 से 7 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है। जो उनके अनुभव के साथ 10 से 15 लाख तक जा सकती है।

प्रिय पाठक अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो फॉलो जरूर करें।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.